आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां, कपूर खानदान में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबर जानकारी फैंस बेहद खुश हैं।
आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपने अल्ट्रासाउंड की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आलिया हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं। वहीं, उनके बेेड के बगल में कोई बैठा है, जो शायद रणबीर कपूर ही हैं। दोनों अल्ट्रासाउंड मशीन के मॉनिटर की तरफ देख रहे हैं। इस तस्वीर में आलिया भट्ट काफी खुश दिखाई दे रही हैं, हालांकि उन्होंने स्क्रीन पर हार्ट इमोजी लगा दिया है।
इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा हमारा बच्चा जल्द आ रहा है। इसके साथ ही आलिया ने दूसरी तस्वीर शेयर की है जिसमें शेर और शेरनी अपने बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। आलिया की इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गया है।
यह भी पढ़ें- किम फिर कर रही मां बनने की तैयारी लेकिन इस बार तरीका होगा हट के !
आलिया का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स और सेलिब्रिटीज कमेंट करके आलिया रणबीर को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। रणबीर की बहन रिद्धिमा साहनी ने इस तस्वीर पर ढेर सारे हार्ट और किस वाले इमोजी पोस्ट की है।
वहीं मोनी रॉय ने लिखा, “ओम नमः शिवाय बहुत खुश हूं।” बता दें कि आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी रणबीर के घर पर हुई थी, जिसमें कुछ खास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।