कार्यकर्ताओं से बोले स्‍वतंत्र देव, अभेद्य रणनीति के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरेगी भाजपा

गन की बात

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अन्त्योदय के विचार व संकल्प को तेजी देना है, ताकि पंचायतों के सशक्तिकरण से गांव, गरीब व किसान के सशक्तिकरण का राजनीतिक ध्येय मिल सके। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा करने के बाद उपस्थित पदाधिकारियों व पार्टी के नेताओं व प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी व योगी सरकार का जिक्र करते हुए आगे कहा कि केंद्र और यूपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित सशक्‍त पंचायतों से ग्राम देवता की अवधारणा को साकार करने के लिए जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जीतना जरूरी है। विजय संकल्प के साथ भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभेद्य रणनीति के साथ चुनावी समर में उतरेगी।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले सपा में बड़ा फेरबदल, व्‍यापार सभा ने जारी की 81 जिला व महानगर अध्‍यक्षों की लिस्‍ट, देखें

साथ ही स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव लडे़गें। चुनाव में योग्य व कुशल भाजपा कार्यकर्ता जीतकर आएगें, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों की योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन से सशक्‍त पंचायत, सम्पन्न ग्राम व समृद्ध ग्रामीण की परिकल्पना को मूर्तरूप देंगे।

समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश द्विवेदी, जय प्रताप सिंह, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही व राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने की।

यह भी पढ़ें-  AAP का ऐलान पंचायत कि सभी सीटों पर पूरे दम से लड़ेगी चुनाव, जनता तोड़ेगी जातिवाद का तिलिस्‍म