शाहिद अफरीदी के बयान को राजनाथ का समर्थन, कहा कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा था और रहेगा

उझ नदी
राजनाथ सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा पाक को कश्मीर पर अपनी दावेदारी छोड़ दिए जाने वाले बयान पर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि “बात तो ठीक कहा उन्होंने। वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे, कश्मीर क्या संभाल पाएंगे। कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा।”

बता दें कि पाक क्रिकेटर अफरीदी का सोशल मीडिया पर बयान सामने आया है, एक वीडियो के अनुसार अफरीदी ने ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है, पाकिस्तान में चार प्रांतों को संभाल पाने का ही बूता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि अफरीदी ने अप्रैल में भी कश्मीर को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वहां चिंताजनक स्थितियां हैं। संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

हयह भी पढ़ें- टाए गए जम्‍मू–कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद, दिलबाग सिंह को मिला चार्ज

उल्‍लेखनीय है कि शाहिद अफरीदी ने अपने पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान को कश्मीर पर अहम सलाह दी। उन्होंने लंदन में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि, ‘पाकिस्तान को कश्मीर की जरूरत नहीं है। वह तो अपने चार राज्य ही नहीं संभाल पा रहा है। इसलिए कश्मीर को आजाद मुल्क बनने दो।

यह भी पढ़ें- लाल किले से बोले मोदी, गाली और गोली से नहीं गले लगाने से सुलझेगी कश्‍मीर की समस्‍या

इससे पहले भी शाहिद अफरीदी कश्मीर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘कश्मीर में लोग बेवजह मारे जा रहे हैं और वहां उनकी आवाज दबाई जा रही है।’ शाहिद अफरीदी ही नहीं, प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान खान ने भी कश्मीर को लेकर एक बयान दिया था। इन बयानों की भारत में काफी आलोचना हुई थी।

https://twitter.com/faridque/status/1062438956208414723

यह भी पढ़ें- भारतीय सीमा में घुसा पाक का हे‍लीकॉप्‍टर, सेना ने खदेड़ा