आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कांग्रेस ने आज अपने मेयर प्रत्याशी पूर्व आईएएस अफसर कुसुम शर्मा का टिकट काटकर प्रेमा अवस्थी को दे दिया। इस बात की जानकारी खुद कुसुम शर्मा को उस समय हुई जब वह नामांकन करने पहुंची। जिसके बाद कांग्रेस की ओर से प्रेमा अवस्थी ने मेयर पद के लिए पर्चा दाखिल किया।
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने विभिन्न जिलों के प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट
कांग्रेस के एक प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को कुसुम शर्मा का टिकट फाइनल होने के बाद ऊपर से आदेश आने पर उनकी जगह पूर्व विधायक पुत्तु अवस्थी की पत्नि प्रेमा अवस्थी को टिकट दिया गया है।
वहीं कुसुम शर्मा के पति सिचांई विभाग से चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हो चुके है। जबकि कुसुम स्वंतत्रता सेनानी परिवार से है। आज एकाएक इस बदलाव के बाद कुसुम शर्मा ने मीडिया से कहा कि उन्हें पार्टी के इस फैसले की जानकारी नहीं है। इसलिए वह भी नामांकन करेंगी। जिसके बाद उन्होंने नामंकन भी किया।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन दिग्गजों को बनाया मेयर पद का प्रत्याशी
बताते चलें कि नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। लखनऊ से मेयर पद के लिए बीजेपी, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने लखनऊ समेत महापौर पद के सात उम्मीदवारों के नाम किए घोषित