आरयू वेब टीम। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में शनिवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसा इमरजेंसी लैंडिंग करते समय हुआ। हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूटकर गिरा गया, हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन क्रैश होने का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन यात्री एक डॉक्टर, एक कैप्टन और एक मेडिकल स्टाफ मेंबर सुरक्षित हैं। जिसके बाद हादसे की जांच शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग कर रहा था कि अचानक हेलीकॉप्टर की टेल टूट गई। हेलीकॉप्टर की नीचे गिरता देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। यात्रियों को नीचे उतारा और फिर खुद उतरा।
हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सर्विस का था। इसमें सवार तीनों चिकित्सक केदारनाथ धाम में किसी मरीज को लेने जा रहे थे। मरीज को केदारनाथ धाम से एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट करना था। लैंडिंग से ठीक पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई तो पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया, लेकिन लैंडिंग करते समय हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर क्रैश, तीन क्रू मेंबर की मौत
बता दें कि आठ मई को भी उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हुए हादसे में छह लोगों की जान गई थी। हादसे में मारे गए लोग मुंबई और आंध्र प्रदेश के थे। पायलट समेत सात लोग हेलीकॉप्टर में गंगोत्री धाम जा रहे थे। मरने वालों में मुंबई के चार और आंध्र प्रदेश के दो यात्री थे।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर क्रैश में पांचों जवानों के शव बरामद