आरयू वेब टीम। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की महंगाई से आम जनता को राहत दी है। एक दिसंबर यानी आज से राज्य सरकार ने राजधानी में पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में पेट्रोल करीब आठ रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
राज्य सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है। केजरीवाल ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी कम करके 19.40 फीसदी कर दिया है। आज रात से पेट्रोल भरवाने वालों को आठ रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा।
बता दें पिछले 27 दिनों से सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं कर रही हैं। इस साल की शुरुआत के बाद से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई थी। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी, जिसके बाद पेट्रोल पांच रुपये और डीजल दस रुपये सस्ता हो गया था।
यह भी पढ़ें- बढ़ती ही जा रही पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें आज कहां तक पहुंचे दाम
गौरतलब है कि दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन आधी रात से पेट्रोल के नए रेट्स जारी हो जाएंगे, जिसके बाद आपको पेट्रोल आठ रुपये सस्ता मिलेगा।