आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या इन दिनों लगातार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी कहा है। इससे पहले भी केशव मौर्या ने सपा के पीडीए पर सवाल उठाया था। उन्होंने इसे परिवार डबलपमेंट एजेंसी बताया था।
केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि, 2027 में सपा का सियासी समापन तय है। ‘समाजवादी’ अब सिर्फ नाम रहेगा, असल में 2027 विधानसभा चुनाव के बाद कहलाएगी ‘समाप्तवादी’ पार्टी। यूपी में फिर जोर-शोर से खिलेगा कमल।
इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, अखिलेश यादव जी, नौटंकी बंद कीजिए। फर्जी पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) की हवा अब निकल चुकी है। आगरा में अपने ही सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को वापस लेकर विवाद समाप्त किया जा सकता था, लेकिन आप और आपकी पार्टी के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जयंती पर स्वामी ब्रह्मानंद को याद कर केशव मौर्या ने कहा, असंभव है डबल इंजन सरकार में स्वामी जी के सपनों का पूरा न होना
हमला जारी रखते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति कीजिए राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़िए! जातिवाद,परिवारवाद,तुष्टिकरण की राजनीति का युग ख़त्म हो चुका है। आपकी मानसिकता और साज़िश समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी बना रही है। 2027 में 2017 दोहरायेंगे। तीसरी बार भाजपा सरकार बनायेंगे।