आरयू ब्यूरो, लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई। जिससे हास्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि रात तक आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई थी।
जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर की है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में कार्डियोलॉजी सेंटर में भवन के निर्माण का कार्य चल रहा है। किन्हीं कारणों से इस निर्माणाधीन भवन की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। बताया गया है कि भवन के भूतल पर ओपीडी का संचालन होता है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों मोटरसाइकिल जली, वकीलों में गुस्सा
आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने इमारत को खाली कराया और पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की। गनीमत ये रही कि आग से कोई हताहत नही हुआ। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक अधिकारी ने बताया कि पहली प्राथमिकता आग को बुझाना है। इसके बाद आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि इमारत में ऊपरी मंजिल पर शटरिंग का काम चल रहा था और किसी वजह से आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण का पता नहीं चला पाया है, लेकिन काम कर रहे लोगों से इसके बारे में पूछा जाएगा।