आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सरकार के तमाम प्रयासों व जनता की जागरुकता के बाद भी उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में दो नए मामले सामने आने के बाद यूपी में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी। वहीं आज जौनपुर में एक केस पाए जाने के बाद योगी सरकार ने जौनपुर जिले को भी लॉकडाउन कर दिया है। इसके साथ ही अब यूपी के कुल 17 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है।
केजीएमयू प्रशासन के अनुसार कानपुर के नवाबगंज इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण देख उसका टेस्ट किया गया था। सोमवार शाम आयी उसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। मूल रूप से कानपुर निवासी व्यक्ति कुछ समय पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा से लौटा था।
यह भी पढ़ें- वाराणसी, लखनऊ सहित UP के इन 16 जिलों में कल से लॉकडाउन, CM ने जारी किए जरूरी निर्देश, जनता से अपील भी की
इसके साथ ही पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट में भी आज कोरोना वायरस पाया गया है। पीलीभीत का संक्रमित भी मध्य पूर्व क्षेत्र की विदेश यात्रा से लौटा था। इन दोनों केस समेत केजीएमयू में अब तक कोरोना वायरस के कुल 19 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
वहीं यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम पूरे प्रदेश से कुल 33 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें राहत की बात यह है कि 11 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुकें हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी, देश में मिलें 467 केस पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा भी बढ़कर हुआ नौ
वहीं बात की जाए पूरे देश की तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार शाम तक कोरोना वायरस के चलते देश भर में नौ लोगों की जान जा चुकी थी। जबकि कुल 467 पॉजिटिव केस सामने आए थे, हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 34 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं।
हालात संभालने के लिए पूरे यूपी में लॉकडाउन की तैयारी
दूसरी ओर हालत बेकाबू न हो इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार मंथन कर रही है। रविवार को 16 जिलों में तालाबंदी करने के बाद आज जौनपुर से कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद वहां भी लॉकडाउन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव
वहीं अधिकारियों के मंथन के दौरान एक चिंता की बात यह पता चली है कि पिछले तीन दिनों में यूपी के विभिन्न जिलों में लगभग 20 अलग-अलग ट्रेनों से लोग आए हैं। ये लोग महाराष्ट्र समेंत उन प्रदेशों से आए हैं, जहां कोरोना वायरस का यूपी से कहीं ज्यादा असर है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिले बंद
इसके अलावा ये लोग अधिकतर यूपी के उन जिलों में गए हैं, जहां फिलहाल लॉकडाउन नहीं किया गया है। ऐसे में अगर बाहर के प्रदेश से आए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे तो जाने-अनजाने यूपी के कई अन्य जिलों में भी इनके जरिए कोरोना वायरस का प्रकोप फैल जाएगा। हालात बिगड़े उससे पहले ही पूरे यूपी को लॉकडाउन करने की योगी सरकार तैयारी कर रही है, हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। सरकार से लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक जनता को घरों में रहने की बार-बार सलाह दे रहें हैं।