आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अचानक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय पहुंचे। दोनों नेता कुशवाहा समाज के रक्तदान शिविर में भाग लेने आए थे। कुशवाहा समाज की ओर से हर साल नए साल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद गांधी वार्ड के सामने कंबल वितरण भी किया। दोनों नेताओं ने इस मौके पर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले अखिलेश, जनता को धोखा देना ही भाजपा का काम, राजनीति के लिए कर रही धर्म का इस्तेमाल
दरअसल केजीएमयू का ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन शताब्दी फेज दो के भवन में है। भवन पहुंचे अखिलेश यादव का विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. तूलिका चंद्रा ने स्वागत किया। सपा मुखिया ने कहा कि पहली बार वे यहां पर आए हैं। इस पर विभागाध्यक्ष ने उन्हें याद दिलाते हुए बताया कि आपने ही इस भवन का उद्घाटन किया था।