आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही अब अखिलेश यादव ने चुनावी अभियान की शुरूआत करने की भी तैयारी कर ली है। कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके अखिलेश यादव अपने चुनावी अभियान की शुरूआत भी वहीं से करेंगे।
कन्नौज से साइकिल यात्रा निकालकर अखिलेश न सिर्फ मोदी और योगी सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराएंगे, बल्कि अपनी सरकार के दौरान यूपी में किए गए विकास कार्यों के दम पर लोगों से अगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करने की अपील भी करेंगे। हालांकि अभी इसके लिए तारीख की घोषणा होना बाकी है।
वहीं इस अभियान की शुरूआत को हरि झंडी दिखाने के लिए सपा अध्यक्ष ने किसी बड़ें नाम को नहीं चुना है, हालांकि अखिलेश द्वारा चुना गया नाम भी खुद उनका ही दिया हुआ है।
बात को ज्यादा न घुमाते हुए बता दें कि अखिलेश की पहली साइकिल यात्रा को नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में जन्म लेने वाला मासूम खजांची और उसका परिवार हरि झंडी दिखाएगा। खजांची नाम अखिलेश का दिया हुआ है, जबकि सपा अध्यक्ष खजांची के परिवार की काफी सहायता भी कर चुकें हैं।
यह भी पढ़ें- खजांची को मिला बर्थ-डे गिफ्ट अब उसके गांव को गोद लेंगे अखिलेश यादव
गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव के चुनावी अभियान की शुरूआत के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज की ठठियामण्डी से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हवाईपट्टी तक की करीब 50 किलोमीटर की दूरी साइकिल यात्रा से पूरी करेंगे।
राजेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि साइकिल यात्रा को जहां खजांची परिवार हरी झण्डी दिखाएगा। वहीं एक्सप्रेस-वे पर जहां सैनिक हवाई जहाज उतरे थे, वहीं साइकिल यात्रा के समापन पर भी परिवार मौजूद रहेगा।
जनता की समस्याओं से अवगत होंगे पूर्व सीएम
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष साइकिल यात्रा के माध्यम से प्रदेश में सघन जनसंपर्क करेंगे। वे गरीबों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों और अधिवक्ताओं समेत अन्य वर्गों तक समाजवादी पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे और उनकी समस्याओं से अवगत भी होंगे। यह यात्रा जन जागरण की एक नई भूमिका में होगी।
साइकिल यात्रा के बाद बदली थी सत्ता
उन्होंने मीडिया को याद दिलाते हुए कहा कि स्मरणीय है, साल 2012 में अखिलेश यादव ने साइकिल यात्राओं के जरिए ही प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन की हवा बहाई थी। प्रदेश में तब सत्ता परिवर्तन हो गया था।
यह भी पढ़ें- संपर्क फॉर समर्थन के लिए राजधानी में निकला योगी का काफिला, इन दिग्गजों से की मुलाकात
विशिष्ट लोगों तक सीमित रहा भाजपा का अभियान
वहीं भाजपा के अभियान पर सवाल उठाते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा का ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान केवल विशिष्ट लोगों से संपर्क तक सीमित रहा है। यह जनता की आंख में धूल झोंकने का काम है। वैसे भी भाजपा का गांव-गरीब और जनसाधारण से कोई वास्ता नहीं रहता है। उनके लिए तो कारपोरेट दुनिया ही सब कुछ है।