अखिलेश ने किया ऐलान, कन्नौज से खुद तो मैनपुरी से मुलायम सिंह लड़ेगे 2019 का लोकसभा चुनाव

कन्नौज-मैनपुरी चुनाव
ऐलान के दौरान डिम्पल यादव भी रहीं मौजूद।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज करने के साथ ही सीटो के समीकरणों को भी साफ करना शुरू कर दिया है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्‍यालय पर अपने व पिता मुलायाम सिंह यादव की चुनावी सीट का ऐलान कर दिया।

पार्टी मुख्‍ययालय पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज की सीट से खुद चुनाव में उतरेंगे। वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सीट की घोषणा करते हुए अखिलेश ने कहा कि नेताजी मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे और हम सब लोग मिलकर उन्‍हें चुनाव जितवाएंगे। हालांकि आज से पहले भी अखिलेश एक कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात कह चुकें हैं।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर बोले अखिलेश, नेताजी मैनपुरी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

समझा जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी सीट छोड़ने के बाद सपा के गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी और उसके आसपास के जिलों में हुए सपा के राजनीतिक नुकसान को देखते हुए मुलायम सिंह को वापस मैनपुरी से लड़ाया जा रहा है।

जल्‍द साफ होगी गठबंधन तस्‍वीर

बसपा से गठबंधन और सीट को बंटवारे के सवाल अखिलेश ने कहा कि जल्‍द ही स्थिति साफ होगी, लेकिन सीट किसी की भी हो हमारा एक-एक कार्यकर्ता अपने बूथ पर खड़ा दिखाई देगा और बूथ जितवाएगा।

यह भी पढ़ें- जानें लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाराणसी पहुंचे अखिलेश ने कही कौन सी खास बातें

उल्‍लेखनीय है पूर्व सीएम ने पिछले साल ही ऐलान किया था कि उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव अब कन्नौज से चुनाव नहीं लड़ेंगीं। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश इस सीट पर दोबारा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि 2009 तक अखिलेश इसी सीट से जीतकर लोकसभा जाते रहे थे, लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा की जीत के बाद अखिलेश मुख्यमंत्री बनने पर यह सीट छोड़नी पड़ी थी जो डिंपल के खाते में चली गई थी।

खुद करेंगे तैयारियों की समीक्षा

वहीं इससे पहले पार्टी मुख्‍यालय पर अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा कन्नौज के सपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। जिसके बाद अखिलेश ने कहा कि कन्नौज के अलावा सभी लोकसभा सीट की तैयारियों की समीक्षा वो खुद करेंगे। साथ ही गठबंधन में जाने वाली सीटों पर समय रहते ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सपा कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवार को जिताने का काम करें।

कन्नौज-मैनपुरी चुनाव

यह भी पढ़ें- 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अभी से किया प्रत्‍याशी घोषित

चाय की जगह सच्‍चाई पर करें चर्चा

इस दौरान अखिलेश यादव विरोधियों पर भी निशाना साधने से नहीं चूंके। भाजपा के ‘चाय पर चर्चा’ वाले कार्यक्रम और ‘संपर्क से समर्थन वाले स्‍लोगन’ पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पहले ‘चाय पर चर्चा’ किया करते थे। अब इन्हें ‘सच्चाई पर चर्चा’ करनी चाहिए, क्योंकि ‘संपर्क से समर्थन’ नहीं बीजेपी को ‘सच्चाई से समर्थन’ मिलेगा।

अब तक काट रहे हमारे काम का फीता

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। भाजपा सरकार अभी भी समाजवादियों के शुरू किए गए कार्य का फीता काट रही है। जनता को ये समझाना समाजवादियों का काम है, क्योंकि ना जाने बीजेपी किस बात पर जनता को गुमराह कर कर दें।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता, अफवाह और साजिश है भाजपा के हथियार