राजधानी में वैन सवार बदमाशों ने आटो से जा रहे किन्‍नर को बीच सड़क मारी गोली, हालत गंभीर

किन्नर को मारी गोली
चंचल किन्नर का हाल जानने अस्पताल परिसर में पहुंचे उसके साथी। (फोटो-आरयू)

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। बेखौफ हो चुके बदमाशों ने एक बार फिर राजधानी पुलिस को चुनौती दी है। वैन सवार बदमाशों ने रविवार रात आटो से घर जा रहे किन्‍नर को आशियाना इलाके में गोली मार दी। फिल्‍मी स्‍टॉइल में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। जबकि राह चलते हुई इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाने के साथ ही जनता को भी दहशत में ला दिया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किन्‍नर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। दूसरी ओर पुलिस घटना को किन्‍नरों के इलाकाई वर्चस्‍व से जोड़कर देख रही है। किन्‍नर के साथियों ने भी अस्‍पताल पहुंचकर जल्‍द से जल्‍द हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- तहजीब के शहर में लेस्बियन, गे और किन्‍नरों ने निकाली गौरव यात्रा, खुलेआम किया लिपलॉक, देखें वीडियो

किन्नर को मारी गोली
छानबीन के लिए घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचे एएसपी अनुराग वत्स। (फोटो-आरयू)

बताया जा रहा है कि केके पैलेस में किन्‍नरों का सम्‍मेलन था, जहां हिस्‍सा लेने के बाद पीजीआइ इलाके की डूडा कॉलोनी निवासी किन्‍नर चंचल (40) रविवार की रात केके पैलेस के पास से ऑटो कर घर लौट रही थी। आटो के अवध चौराहे से तेलीबाग की ओर बढ़ते ही पीछे से आयी एक वैन ने फिल्‍मी स्‍टॉइल में ओवरटेक कर आटो को रोक लिया।

किन्‍नर अपना बचाव कर पाता इससे पहले ही वैन से निकले बदमाश ने उसपर लक्ष्‍य कर फॉयर झोंक दिया। गोली किन्‍नर के हाथ को घायल करते हुए पछली में जा धंसी। चलती रोड पर इस तरह की वारदात होती ऑटो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

यह भी पढ़ें- सपा ने किन्‍नर को बनाया अयोध्‍या से उम्‍मीदवार, मेयर पद के लिए घोषित किए सात नाम

खून से लथपथ आटो में किन्‍नर को तड़पता देख एक राहगीर ने कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर जानकारी दी। ऑन रोड इस तरह की वारदात होने की जानकारी लगते ही एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स, सीओ कैंट व आशियाना समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

किन्न र को मारी गोली
इसी आटो में हुआ हमला। (फोटो-आरयू)

घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने घायल किन्‍नर को कुछ ही दूरी पर स्थित लोकबन्‍धु अस्‍पताल पहुंचाया। हालांकि वहां डॉक्‍टरों ने किन्‍नर की हालत को चिंताजनक बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।


प्रथम दृष्‍टया मामला किन्‍नरों के इलाके को लेकर बंटवारे से जुड़ा लग रहा है। साथ ही चंचल के लोगों से संबंध के अलावा पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें बनायी गयी हैं।  अनुराग वत्‍स, एएसपी नार्थ

यह भी पढ़ें- वीडियो में देखें बाइक खड़ी करने के विवाद पर बदमाश ने मॉल के गार्ड को सबके सामने कैसे मारी गोली