आरयू वेब टीम। राजस्थान में भाजपा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरूवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सरकार में सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। साथ करोड़ी लाल ने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन मैं सभी पदों से इस्तीफा दे चुका हूं। दो दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली भी गए थे, इसीलिए वे राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा दस दिन पहले सभी पदों से अपना इस्तीफा सौंप चुके थे, लेकिन इसका ऐलान उन्होंने अभी तक नहीं किया था। आज यानि गुरूवार को उन्होंने जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस कार्यक्रम में ऐलान करते हुए कहा कि ‘मैं अपने वादों से नहीं मुकरता।’ लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे।
भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे के ऐलान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी पोस्ट करते हुए रामचरित मानस की दो लाइनें लिखी, ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई।’ उन्होंने चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भी ये लाइने पोस्ट की थी।
यह भी पढ़ें- गौतमी तडिमल्ला ने दिया भाजपा से 25 साल बाद इस्तीफा, बीजेपी पर लगाया धोखा देने का आरोप
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने ऐलान किया था, कि उनके प्रभाव में आने वाली सात लोकसभा सीटों में से किसी एक पर भी भाजपा हार जाती है, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। आपको बता दें कि बीजेपी मीणा के गृह क्षेत्र दौसा में ही चुनाव हार गई थी।