दो लोगों को गिरफ्तार कर SSP ने बता दिया किसने फेंका था आलू, आप भी जान लें

आलू कांड
प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसएसपी व साथ में एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में विधानसभा व सीएम आवास समेत अन्‍य जगाहों पर आलू फेंकने के मामले में पुलिस ने दो सपा कार्यकर्ताओं को कन्नौज से गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कन्नौज से सपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में शामिल छह लोगों को तलब किया जा रहा है। बताया गया कि आलू फेंकने की योजना अखिलेश यादव के दो करीबी नेताओं ने मिल कर बनाई थी। भाजपा ने पहले ही आलू फेंकने की घटना को योगी सरकार ने बदनाम करने की साजिश बताया था।

एसएसपी ने बताया कि राजधानी के राजभवन, विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास के सामने से लेकर 1090 चौराहे तक आलू फेंकने के पीछे राजनीतिक साजिश थी। हजरतगंज पुलिस आलू फेंकने वाले लोडर चालक सहित दो लोगों को कन्नौज से पकड़ा। पुलिस ने कन्नौज ठठिया कस्बे में दबिश के दौरान लोडर भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि आलू सरकार को निशाना बनाने के लिए फेंके गए थे।

भेजी गयी गृह विभाग को रिपोर्ट

इस मामले में रिपोर्ट बनाकर गृह विभाग को भेजी गई है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। एसएसपी ने बताया आलू फेंकने के पीछे राजनीतिक पार्टी के लोग शामिल थे। समाजवादी पार्टी के कन्नौज के दो नेता घटना वाले दिन वहीं के एक लोडर से स्टोरेज से आलू लखनऊ लेकर आए।

यह भी पढ़ें- कोहरे में CM आवास से लेकर विधानसभा के बाहर किसान फेंक गए आलू, सोता रहा सिस्‍टम

यहां माल एवेन्यू स्थित पार्टी के दफ्तर में फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी एकत्र हुए और आलू एक लोडर में भरा गया। आधी रात के बाद लोडर राज भवन की तरफ रवाना किया गया। इसमें बैठे मजदूर बोरे काटकर आलू फेंकते जा रहे थे। लोडर के आगे पीछे राजनीतिक पार्टी के नेता कारों से चल रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में भी लोडर के आसपास कारें चलती नजर आ रही हैं। पुलिस ने लोडर चालक से पूछताछ की तो राजनीतिक साजिश की पुष्टि हो गई।

राजनीति के चलते उठाया कदम

एसएसपी ने बताया कि लोडर चालक ने जो नाम बताएं उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई तो बात सही निकली। पुलिस ने इस कांड में शामिल नेताओं के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर कई अन्य नेताओं को भी साजिश का हिस्सा बनाया है। या रिपोर्ट जल्दी गृह विभाग को भेजी जाएगी।

एसएसपी अपने आवास पर आरोपितों को मीडिया के सामने पेश करते हुए यह भी कहा कि आलू फेंकने की साजिश समाजवादी युवजन सभा के नेताओं ने रची थी। इस मामले में पुलिस ने कन्नौज के सपा नेता के करीबी अंकित सिंह और डाला चालक संतोष पाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार को बदनाम करने के लिए सपा नेताओं ने फेंका था आलू: महेंद्र पाण्‍डेय