आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज खुद को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल गेहूं की रिकॉर्ड खरीद कर चुकी योगी आदित्यनाथ की सरकार अब धान खरीद के भी नए रिकॉर्ड बनाने में जुट गई है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा गेहूं खरीद, कर्ज माफी और गन्ना किसानों के भुगतान के जरिए योगी सरकार अब तक किसानों को 67 हजार करोड़ रूपए दे चुकी है। धान खरीद के बाद ये आंकड़ा और बढे़गा। प्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं कि धान खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों को सीधे उनके खाते में भुगतान कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें- 2022 तक हर बेघर को मिलेगा घर, किसानों की आय होगी दुगनी: मोदी
प्रदेश प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने धान खरीद के लिए 50 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य तय किया है, जिससे कि किसानों को बिचैलियों या फिर खुले बाजार में कम कीमत पर अपनी उपज ना बेंचनी पड़े और उन्हें फसल की पूरी कीमत मिले।
प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में जुटी है योगी सरकार
वहीं शलभ मणि ने दावा किया कि इससे पहले गन्ना और गेहूं खरीद में भी किसानों को तय समय के अंदर भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा आंकड़े इस बात के गवाह है कि योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को पूरा करने में जी जान से जुटी हुई है जिसमें किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही गई थी।
यह भी पढ़ें- देश की रीढ़ माने जाने वाले किसानों पर भाजपा सरकार चलवा रही गोलियां: मायावती
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में 25 अक्टूबर से धान खरीद की पूरी तैयारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ मंडलों के 31 जिलों में धान खरीद का काम 25 अक्टूबर से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ मंडलों के 41 जिलों में धान खरीद पहली नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी।
‘पहली बार होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में धान खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। किसान अब ऑनलाइन अपनी उपज बेंच सकेंगे। साथ ही किसानों को एसएमएस के जरिए उनकी खरीद और भुगतान की जानकारी देने की भी व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है।
यह भी पढ़ें- पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किए किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ