आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आधुनिकता जरूरी है, लेकिन आधुनिकता के साथ-साथ हमें अपनी विरासत और संस्कृति के साथ तारतम्य बनाकर आगे चलना होगा। ये बातें बुधवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, थिंक इण्डिया एवं कलाम मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव ‘शब्द रंग’ के समापन के अवसर पर आज कही।
उन्होंने युवाओं की बात करते हुए कहा कि साहित्य महोत्सव ‘शब्द रंग’ में आए हुए छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। भारत नौजवानों का देश है, भारत की कुल जनसंख्या का 50 प्रतिशत से अधिक आबादी युवा है। जहां दुनिया के कई देश अपनी बुजुर्ग आबादी की बढ़ती जनसंख्या की समस्या से परेशान है। वहीं भारत को अपनी युवा आबादी से बहुत बड़ा लाभ है। यही नौजवान आबादी बदलती हुई दुनिया के साथ भारत को दुनिया के मंच पर आगे ले जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्रकाशोत्सव समारोह: योगी ने कहा, सिर्फ नानक देव में था बाबर को जाबर कहने का साहस
डिप्टी सीएम वहां मौजूद लोगों को सलाह देते हुए बोले कि समाज में लोगों को एक दूसरे के हितों का चिंतक होना चाहिए और दूसरे की आवश्यकताओं की पूर्ति में ही अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति का लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज का समय नई तकनीकी का युग है, आज लोगों की सोच बदल रही है, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि देश की नौजवान आबादी की प्राथमिकता क्या हैं और उनकी प्राथमिकताओं के हिसाब से ही उनकी आवश्यकताओं को पूरा किए जाने का प्रयास हो।
शिक्षा पर बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार रोजगार परक शिक्षा दिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 2700 कौशल विकास केंद्र खोले जाने की दिशा में भी काम कर रही है।
इस दौरान राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. भटनागर, बीबीएयू के कुलपति प्रो. एन.एम.पी वर्मा सहित अन्य लोगों के अलावा तमाम छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान ने भाषा, साहित्य, मीडिया और विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 लोगों को सम्मानित भी किया।