आरयू वेब टीम। कूनो नेशनल पार्क के जंगल से पास के झारबड़ौदा गांव में चीता घुस गया। यह चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पहुंचा है। रविवार को गांव में चीता घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। वही चीता की लोकेशन ट्रेस करते हुए वन विभाग व मॉनिटरिंग टीम मौके पर पहुंची। साथ ही चीता मानीटरिंग टीम चीता को वापस नेशनल पार्क में ले जाने की तैयारियों में जुट गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली था।
कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आस-पास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है, जबकि ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच ने बताया कि चीता रात को ही गांव में घुस गया था, जिससे ग्रामीण दहशत में है। झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब दस किलोमीटर दूर बताया गया है।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ PM मोदी ने कहा, समय का चक्र अतीत को सुधारकर देता है, भविष्य निर्माण का मौका
बता दें कूनो में इस समय मादा चीता आशा और नर चीता फ्रेडी, एल्टन और ओबान खुले में घूम रहे है। इनमें से ही कोई गांव तक पहुंचा है। हालांकि वन विभाग ने किसी विशेष नाम की बात नहीं कही है। केवल चीता के गांव में पहुंचने की बात कही है।