आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अनुसूची नौ की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ के ईको गार्डेन में शिक्षामित्रों का महाधरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं सोमवार को इस बीच उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास पर बुलाकर कर उनसे मुलाकात की।
एसोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर भाजपा के तमाम नेताओं के वादों को याद कराते हुए शिक्षा राज्य मंत्री से एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के परिवार का सम्मान वापस करने की गुहार लगाई। साथ ही मंहगाई का हवाला देते हुए दस हजार रुपए में परिवार चलाने में आ रही दिक्कतों का मुद्दा भी उठाया, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल सका। हालांकि शिक्षा मंत्री ने शिक्षामित्रों के प्रति हमदर्दी जरूर जाहिर की।
यह भी पढ़ें- सपा के इस बड़े नेता का ऐलान, सरकार बनने पर वापस होगा शिक्षामित्रों का सम्मान व वित्तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय
उमा देवी ने बताया कि अनुपमा जायसवाल से मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जल्द से जल्द आप लोगों की समस्या का हल करवाऊंगी। दो से चार दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्या उनके भी सामने रखेंगी।
यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्यक्ष ने B.ed TET के अभ्यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात
वहीं शिक्षा मंत्री ने मीडिया को बताया कि शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपकर उनका शीघ्र निदान किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षामित्रों की समस्याओं का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को भी आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों से बोले, डिप्टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी
मुलाकात के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिघाटिया, विशेष सचिव डीपी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ सहित शिक्षामित्र प्रतिनिधिमंडल के रवींद्र सिंह, सुनील सिंह, मीरा सिंह और दिनेश चंद्र ओझा भी मौजूद रहें।