आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान बड़ा बवाल हो गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले कुछ भाजपाइयों और किसानों के बीच बवाल हो गया। इस बवाल में चार किसानों की मौत की खबर है। किसानों की मौत के बाद भड़की हिंसा में चार अन्य लोगों की भी जान जाने की बात सामने आयी है हालांकि, जिला प्रशासन ने रात तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। वहीं बवाल व किसानों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गयी है।
किसानों का कहना है कि लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी कार चढ़ा दी। किसान डिप्टी सीएम केशव मौर्या को काले झंडे दिखाने के लिए जिले के तिकोनिया में खड़े थे। नाराज किसानों ने मोनू मिश्रा की दो गाड़ियां फूंक दी हैं। मौके पर पुलिस के कई अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
वहीं घटना को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने रोष जताया है। उन्होंने कहा है कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके। सरकार किसान के धैर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- किसान महापंचायत में बोलीं प्रियंका, तीन कृषि कानून BJP के पूंजीपति मित्रों के लिए खोलेगा जमाखोरी के दरवाजे
दरअसल, लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर पहुंचने की खबर पर रविवार को हजारों किसानों ने तिकुनियां कूच कर दिया। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने उस हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया, जहां डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था। इस बीच रविवार सुबह डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया। वह सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 12 बजे वह लखीमपुर पहुंचे।
उधर, किसानों ने डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग को उखाड़ दिया। आरोप है कि इस बीच लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने अपनी कार किसानों पर चढ़ा दी। खबर है कि हादसे में चार किसानों की मौत हो गई। गुस्साए किसानों बवाल शुरू कर दिया। किसानों ने मोनू मिश्रा की दो गाड़ियों में आग लगा दी, साथ ही बवाल के दौरान चार अन्य लोगों की भी मौत हो गयी। इनमें भाजपा नेता का कारचालक भी बताया जा रहा है।