आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के चार आरोपितों की जमानत याचिका खारिज करने व हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि भाजपा सरकार ने किसानों के पक्ष में खड़ा होने की जगह अपने मंत्री की लाठी मजबूत की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर किसान हत्याकांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्र ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
आज इस बारे में प्रियंका ने हाई कोर्ट की टिप्पणी से जुड़ी एक पोस्ट ट्विट करते हुए कहा है कि लखीमपुर किसान नरसंहार में सबसे अहम पहलू था गृह राज्यमंत्री का “किसानों को देख लेने” की धमकी वाला भाषण। भाजपा सरकार ने किसानों के पक्ष में खड़े होने की बजाय, अपने मंत्री की लाठी मजबूत की।
जारी है न्याय का संघर्ष
साथ ही प्रियंका ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का पक्ष एक बार फिर साफ करते हुए कहा है कि न्याय का संघर्ष जारी है, पीड़ित किसान परिवार व हम सब मिलकर न्याय की लौ बुझने नहीं देंगे।