आरयू वेब टीम। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार को आज बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को एक लाख के मुचलके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम जमानत दे दी है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सुबह-सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थीं।
जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। अदालत ने यह भी कहा कि हालांकि जांच के दौरान आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, फिर भी औपचारिक जवाब की आवश्यकता हो सकती है। बाद में, आरोपित व्यक्तियों के वकील ने कहा कि वे जमानत के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें- लालू यादव व तेजस्वी को ED ने भेजा समन, नौकरी के बदले जमीन मामले में होगी पूछताछ
राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब स्कैम ममाले में लालू परिवार को भले ही थोड़ी राहत दे दी है, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई। क्योंकि, आरोपितों को अभी भी रेगुलर बेल नहीं मिली है। ईडी ने कहा है कि वह फरवरी के अंत तक अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 28 फरवरी तय है।
बता दें कि पिछले महीने, अदालत ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटियों को तलब किया था।