एलडीए के सभी अफसर-कर्मियों को Whatsapp, Facebook, Twitter व Instagram की प्रोफाइल पर लगाना होगा तिरंगा, उपाध्यक्ष ने जारी किया आदेश

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इस वर्ष 15 अगस्‍त को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी के अमृत महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दो अगस्‍त को सभी देशवासियों से तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बनाने की अपील की है। जिसका लोगों पर काफी असर भी देखने को मिल रहा। इन सबके बीच सरकारी विभागों में भी अपने अफसर-कर्मियों को उनके सभी सोशल मीडिया आकउंट की प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा लगाने का निर्देश दिए जाना भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में एलडीए के सभी अफसर, इंजीनियर व कर्मियों को अपने वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर व इंट्राग्राम समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल में तिरंगे की फोटो लगाने को कहा गया है।

इस बारे में एलडीए उपाध्‍यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने सभी अनुभागाध्‍यक्षों के लिए एक आदेश भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने साथ-साथ अपने अधिनस्‍थ सभी कर्मचारियों के फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर व इंट्राग्राम समेत अन्‍य सोशल मीडिया की प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगवाएं। इसके साथ ही यह भी वीसी की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी एलडीए के सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पर भी तिरंगे की फोटो लगाएं।

यह भी पढ़ें- 16 साल से प्‍लॉट के लिए भटक रहे दंपत्ति का LDA की जनता अदालत में छलका दर्द, कहा, जान देने के बाद ही लगता है होगी रजिस्‍ट्री

उपाध्‍यक्ष के आदेश के बाद एलडीए के अनुभागाध्‍यक्षों ने भी आज अपने मातहतों के लिए तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बनाने के लिए आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। आदेश कर्मचारियों तक पहुंचने पर शुक्रवार को एलडीए में जगह-जगह इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहें। सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल नहीं करने वाले खासकर चतुर्थ श्रेणी के कुछ कर्मचारी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा कैसे लगाए इसको लेकर भी परेशान दिखे।

पांच लाख झंडे बांटने का प्‍लान बना चुका एलडीए

बताते चलें इस बार आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत एलडीए पहले ही पांच लाख तिरंगा बांटने का प्‍लॉन बना चुका है। झंडा बांटने के लिए एलडीए पार्षदों, जन कल्‍याण समितियों व आरडब्‍ल्‍यूए के जरिए लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में काउंटर लगाएगा। इसके साथ ही शहर के प्रमुख 31 चौराहों को तिरंगा रोशनी से सजाने समेत आजादी के अमृत महोत्‍सव को खास बनाने के लिए एलडीए ने अन्‍य प्रबंध भी किए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘स्‍वतंत्रता साप्‍ताह’ पर तिरंगा रोशनी से जगमग होंगे लखनऊ के प्रमुख पार्क-चौराहे, संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता व सेल्‍फी प्‍वाइंट के लिए भी एलडीए ने शुरू की तैयारी