आरयू ब्यूरो, लखनऊ। घर के बगल में हो रहे अवैध निर्माण व प्रवर्तन के इंजीनियरों की कारस्तानी से परेशान बुजुर्ग ने आज एलडीए में आयोजित वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन समाधान दिवस में फरियाद की। बाजारखाला के नवाबगंज निवासी मुकेश शर्मा ने एलडीए वीसी से गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके मकान के बगल में बिना नक्शा पास कराए बेसमेंट समेत चार मंजिला अवैध निर्माण होने के चलते उनके मकान की दीवारों में भी दरार आ गयी है, लेकिन तमाम शिकायतों के बाद जोन सात के इंजीनियरों के अलावा जोनल अफसर भी अवैध रोकने की जगह शिकायतों पर झूठी रिपोर्ट लगा रहें हैं।
सीसीटीवी कैमरे से दिखा रहे थे हकीकत, अधिकारी नहीं हुए तैयार
69 वर्षीय मुकेश शर्मा ने बताया कि वह अवैध निर्माण की शिकायत पिछले साल फरवरी से कर रहे हैं, बेसमेंट खुदने के दौरान ही इस बारे में उन्होंने एलडीए के इंजीनियर व अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन आज तक अवैध निर्माण नहीं रुका और अब उनके मकान पर भी क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। आज भी उन्होंने जोनल अधिकारी को इस बारे में बताया तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया किया बिल्डिंग सील है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है वह मौके की स्थिति को अपने मोबाइल से अटैच सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी दिखाना चाहते थे, लेकिन एलडीए के अधिकारी इस सच को देखने को ही नहीं राजी हुए।
इंजीनियर को दिए छह लाख, तुमसे लूंगा वसूल!
बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पड़ोसी उन्हें धमकाते भी रहते है। अवैध निर्माणकर्ताओं का कहना है उन्होंने अपने काम में अड़चन न आए इसके लिए इंजीनियर को छह लाख रुपए दिए है, अगर कुछ हुआ तो यह छह लाख भी वह उनसे ही वसूलेंगे।
दूसरे सहायक अभियंता से जांच करा अवैध निर्माण पर करें कार्रवाई
मुकेश शर्मा ने कहा कि करीब एक साल से प्रवर्तन के इंजीनियरों की कारस्तानी देखते हुए मैं तंग आ चुका हूं। उन्होंने एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई है कि उनके मामले में किसी अन्य सहायक अभियंता से जांच कराकर अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई की जाए।
एलडीए का दावा 24 में से सात मामले दिए निपटा
वहीं अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि समाधान दिवस में आज 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त आए थे जिनमें से सात प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी प्रकरणों के निस्तारण की समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश
अपर सचिव के अनुसार आज न्यू हैदराबाद निवासी आलोक कुमार शुक्ला ने न्यू टीजी सिविल लाइंस योजना के प्लॉट नामांतरण के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर नजूल अधिकारी को एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। वहीं, औरंगाबाद जागीर निवासी श्याम बिहारी यादव ने चबूतरे के आवंटन के लिए गुहार लगाई थी, जिस पर संबंधित अधिकारी से सात दिन प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई
इसके अलावा गोमतीनगर के विक्रांत खंड की निवासी बीना सिंह ने अवैध निर्माण की शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि प्रवर्तन जोन-1 की टीम द्वारा पूर्व में ही उक्त प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सील किया जा चुका है। इसमें उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी से अवैध निर्माण की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तलब की है। इस क्रम में कैसरबाग स्थित नृपेन्द्र सान्याल मार्ग निवासी किश्वर रजा ने भी एक अवैध निर्माण की शिकायत की, जिस पर सचिव ने प्रवर्तन जोन छह के जोनल अधिकारी को एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
समाधान दिवस में वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार के अलावा नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, ओएसडी राजीव कुमार, डीके सिंह, देवांश त्रिवेदी, श्रद्धा चौधरी समेत अन्य अधिकारी, इंजीनियर व कर्मी मौजूद रहें।