आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाधान के लिए आवंटियों को चक्कर लगवाने के लिए आए दिन चर्चा में रहने वाला लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी छवि सुधारने के लिए प्रयासरत नजर आ रहा। इसी कड़ी में शनिवार को एलडीए की ओर से दावा किया गया है कि मात्र पांच घंटों में ही आवंटी व ठेकेदारों समेत अन्य से जुड़ी 355 फाइलों का निस्तारण कर दिया गया है। यह काम आज ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ (एसटीसीडे) में अधिकारी, इंजीनियर व सभी अनुभाग के कर्मियों के संयुक्त प्रयास से पूरा हुआ है।
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कुछ समय पहले कार्यालय में विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई पटलों पर फाइलें लंबित मिली थीं। इस पर वीसी ने लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए हर शनिवार को प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ के आयोजन की व्यवस्था लागू की है।
यह भी पढ़ें- फाइल दबा आवंटियों को प्रताड़ित करने वाले अफसर-कर्मियों की आएगी शामत, जानें LDA में लागू हुए ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ की खास बातें
इसी के अनुपालन में आज एसटीसीडे का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, प्रवर वर्ग सहायक व इंजीनियर अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ दोपहर 12 बजे मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। इस मौके पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही कराई गयी।
इन फाइलों का हुआ निस्तारण
अपर सचिव के अनुसार ने बताया कि एसटीसीडे में आयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए 355 फाइलों का निस्तारण किया गया। निस्तारित होने वालों में रजिस्ट्री की 12, अभियंत्रण की 58, प्लानिंग की 17, शमन मानचित्र की दो, रिफंड की 237, कास्टिंग की 21 व अधिष्ठान की आठ फाइलों का निस्तारण किया गया।