आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमतीनगर विस्तार स्थित 150 सुलभ आवासों में लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। यह बड़ा खुलासा कुछ समय पहले ही एलडीए वीसी की कुर्सी संभालने वाले इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर कराए गए सर्वे में हुआ है। एलडीए अब इनपर कब्जा करने वालों पर विशेष अभियान चलाकार कार्रवाई करने के साथ ही इन आवासों को नए सिरे से लॉटरी के जरिए बेचेगा। वीसी ने इसके लिए एक महीने का समय भी तय कर दिया है।
बुधवार को सर्वे टीम व सुलभ आवास से जुड़े अफसरों के साथ समीक्षा बैठ कर उपाध्यक्ष ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार इन आवासों का आवंटन निरस्त कर एक महीने में लॉटरी करायी जाएगी।
इसके साथ ही गोमतीनगर विस्तार के 3040 आवासों के बाद एलडीए जानकीपुरम, शारदा नगर व ट्रांस्पोर्टनगर में बनें अपने हजारों सुलभ आवासों का सर्वे कराएगा। कहा जा रहा है कि यहां भी एलडीए के अफसर, इंजीनियर व कर्मियों की मिलीभगत व लापरवाही के चलते सुलभ आवासों पर अवैध कब्जे हुए हैं। हालांकि एलडीए ने अभी यह नहीं बताया है कि सामने आए डेढ़ सौ आवासों में अवैध कब्जे कराने में उसके कितने कर्मियों का हाथ है।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यह डेढ़ सौ अवैध कब्जे गोमतीनगर विस्तार के विभिन्न सेक्टरों में बनें एलडीए के करीब तीन हजार सुलभ आवासों में से किए गए हैं। लगभग सभी अवैध कब्जे उन आवासों पर हुए हैं, जिनका आवंटन तो किया गया है, लेकिन पैसा नहीं जमा होने के चलते रजिस्ट्री नहीं की जा सकी है। इनका आवंटन निरस्त कर एलडीए लॉटरी के जरिए इन्हें बेचेगा।
ताला लगा है तो सील करें आवास
वहीं आज इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आवासों में प्रथम दृष्ट्या अवैध कब्जे पाये गए हैं, उनका एक बार अभिलेखीय स्तर पर एक बार फिर से परीक्षण करा लिया जाए। इसके बाद आगामी शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाकर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिन आवासों में अवैध अध्यासियों द्वारा अपना ताला लगाया गया है, उन्हें सील कर दिया जाए। वहीं, जिन आवासों में अवैध अध्यासी रहते हुए मिलें, उनमें पुलिस बल के सहयोग से खाली कराएं।
कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग को लिखें पत्र
इसी क्रम में इनवेंट्री बनाकर अवैध अध्यासियों के सामान की कुर्की भी की जाए। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि अवैध कब्जे वाले आवासों का बिजली कनेक्शन काटने के लिए विद्युत विभाग को पत्र भेजा जाए।
यह भी पढ़ें- सुलभ आवास के अवैध कब्जेदारों व अपने कर्मियों पर LDA दर्ज कराएगा FIR, सामान करेगा जब्त, आवंटियों की शिकायत पर 24 घंटे में बनाया एक्शन प्लॉन
बताते चलें कि हाल ही में एलडीए उपाध्यक्ष ने बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में रहने वाले आवंटियों की शिकायतों के समाधान के लिए समस्त आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की गयी थी। इसमें सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा कालोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी। उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी। इन टीमों द्वारा सुलभ आवास योजना के अलग-अलग ब्लाॅकों में जाकर सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले।
यह भी पढ़ें- गजब! LDA ने बेच दी सृष्टि, स्मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली सड़क, नाराज आवंटियों ने प्रदर्शन कर उठाएं सवाल, दी ये चेतावनी
आज समीक्षा बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह समेत एलडीए के सभी ओएसडी व अन्य अफसर कर्मी मौजूद रहें।