आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चीन से फैला जानलेवा कोरोना वायरस अब यूपी में कहर ढहा रहा है। बुधवार को जहां कोरोना के चलते प्रदेश में युवक समेत दो लोगों की जान जानें का मामला सामने आया है। वहीं आज कोरोना वायरस के 13 नए संक्रमितों के मिलने के चलते यूपी में इनकी संख्या बढ़कर 116 तक पहुंच गयी है। दूसरी ओर इससे संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूपी समेत देशभर में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन का अब भी कई जगाहों पर उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। वहीं बुधवार इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने शासन के आलाधिकारियों व पुलिस अफसरों के साथ अपने आवास पर बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिए हैं।
आज इसकी जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य एवं जनपदों के बॉर्डर पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये।
तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 569 लोग क्वारेंटाइन
वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मामले में अवनीश अवस्थी ने लोकभवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया को बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले यूपी के 569 लोगों को चिन्हित करके क्वारेंटाइन में रखा गया है। क्वारेंटाइन से भागने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
218 विदेशी नागरिकों भी चिन्हित
साथ ही इस मामले में 218 विदेशी नागरिकों को भी चिन्हित करके उनके वीजा की पड़ताल की जा रही है। ‘टूरिस्ट वीजा’ पर आने वाले अगर इसका गलत इस्तेमाल करते मिलें तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
‘फेक न्यूज’ पर लगाम कसने के लिए…
इसके अलावा अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ‘फेक न्यूज’ पर भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जायेगी। ‘फेक न्यूज’ पर लगाम कसने के लिए जिले के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस तैनात
वहीं सरकारी दुकानों से राशन बंटने और बैंकों की लाइनों से कोरोना वायरस का खतरा न बढ़े इसके लिए अवनीश अवस्थी ने बताया कि बैंक और राशन की दुकान पर जनता की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सेनेटाइजिंग एवं फॉगिंग की व्यवस्था भी कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, सुनिश्चित करें लॉकडाउन में कर्मचारियों का वेतन न काटें कंपनियां व संस्थान
सवारी बैठाने वाले पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई
आज अपर मुख्य सचिव गृह ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखने के लिए 43,664 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। सामान्य काम के लिए माल ढोने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, पर अनाधिकृत रूप से वाहनों में सवारी बैठाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वाले…
अब तक आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वाले 94 लोगों के खिलाफ 58 मुकदमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में लिखें जा चुकें हैं साथ ही इन मामलों में 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
जनता को आवश्यक वस्तुओं की न हो कमी
अवनीश अवस्थी ने आज यह भी दावा किया कि यूपी की जनता को आवश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए फल एवं सब्जी उपलब्ध कराके लिए कुल 36449 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 39.29 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 25.57 लाख लीटर दूध का वितरण 15324 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर एवं अवैध रूप से संचालित हैण्ड सैनिटाईजर एवं मास्क निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी तथा शमन शुल्क भी वसूला गया।