आरयू वेब टीम। देश में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी की चिंता बढ़ा रखी है। वहीं अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है और उन्हें सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
एम्स के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को 19 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने एम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य की जांच व देखभाल में लगा है। इस समय उनकी सेहत सामान्य है। ओम बिड़ला के कोरोना के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने कहा है कि हाल में उनके संपर्क में आए लोग कोरोना की जांच कराएं, जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हुआ कोरोना
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए। कोविड के मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन इजाफा दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें निगरानी में रखने के लिए 20 मार्च को AIIMS कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया। अब वे बेहतर हैं: AIIMS, दिल्ली pic.twitter.com/MgIM84Nt5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021