आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आतंकी हमलों की आशंका से भारत के कई शहरों पर खतरा मंडरा रहा है। आज दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मचे हड़कंप का असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी दिखाई दिया। प्रशासन से हवाई अड्डे पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है। वाहन पार्किंग की जांच की जा रही है।
वहीं सुरक्षा में किसी तरह की कसर न छोड़ते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा बम निरोधक दस्ते के साथ एयरपोर्ट के अंदर जांच की जा रही है। यात्रियों के बीच किसी तरह का कोई पैनिक न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। सरोजनीनगर पुलिस भी मौक पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग, RDX की आशंका
साथ ही एयरपोर्ट पर पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मुस्तैद है। एयरपोर्ट पर संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही जांच भी की जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट के विशेष कार्य अधिकारी संजय नारायण ने बताया कि सुरक्षा कि दृष्टि से ड्राप बैरियर लगाये गए हैं। सीआइएसएफ के जवान गाडियों की रैंडम चेकिंग कर रहे हैं। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर फिलहाल सब कुछ सामान्य है।
यह भी पढ़ें- लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक प्रणव अंसल, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लाया गया लखनऊ
बता दें कि पिछले दिनों खुफिया जानकारी सामने आई थी कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक गुमनाम लेटर मिला था, जिसमें इन सब माननीयों पर आतंकी हमलों का जिक्र किया गया था।