आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारत में कोविड वैक्सिन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित होने के कई राज्यों से मामले सामने आ रहे है। वहीं वैक्सीन लगवाने के बावजूद यूपी में कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। राजाधानी लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ. नितिन मिश्रा कोविड की दोनों डोज के बाद भी पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल डॉक्टर होम क्वारेंटाइन में हैं।
वहीं इस संबंध में सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि डॉ. नितिन को तीन-चार दिनों पहले खांसी, बुखार की दिक्कत हुई थी, जिसके के बाद वो छुट्टी चले पर गए थे। उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। डॉक्टर नंदा के अनुसार डॉ. नितिन ने पहली डोज 16 फरवरी को व दूसरी डोज 15 मार्च को ली थी। दूसरी डोज लेने के तीन-चार दिनों बाद उनमें खांसी बुखार और जुखाम जैसे लक्षण आए थे।
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले ADG प्रशांत कुमार, हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व
उन्होंने बताया कि डॉक्टर के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है साथ ही उन लोगों को भी क्वारेंटाइन रहने को कह दिया गया है। डॉ. नितिन ने अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी। 21 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उन्हें कोई विशेष दिक्कत महसूस नहीं हो रही है। उनका स्वास्थ्य ठीक है। सिर्फ हल्की खांसी व बुखार के लक्षण हैं। सांस इत्यादि लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हल्के लक्षण होने की वजह से वह होम आइसोलेशन में हैं।
यह भी पढ़ें- कौशल किशोर की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, BJP सांसद के घर के बाहर काटी हाथ की नस, Video वायरल कर लगाएं गंभीर आरोप
एसीएमओ लखनऊ ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगवाने से ज्यादातर लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। अगर कुछ को हो भी गया तो उनकी स्थिति उतनी गंभीर नहीं होगी। यह बात पहले से कही जा रही है। जिन लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण हो रहा है, उन पर निगरानी की जा रही है। यह पता लगाया जाएगा कि किन परिस्थितियों में वह संक्रमित हुए।