आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी नगरीय निकायों में ‘स्वच्छ विरासत’ अभियान की राज्य स्तरीय शुरुआत आज लखनऊ के चौक स्थित घंटाघर पर पतंग महोत्सव का आयोजन कर की गई। नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छ विरासत अभियान 14 से 24 जनवरी तक उत्तर प्रदेश की 75 विरासत व ऐतिहासिक स्थलों पर चलाए जाएगा और इन स्थलों की सफाई व सुंदरीकरण कर स्वच्छ धरोहर के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को वहां की खूबसूरती का एहसास हो सके।
यूपी स्थापना दिवस पर होगा अभियान का समापन
नगरीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने स्वच्छ विरासत अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन पतंग महोत्सव से शुरू किया गया यह अभियान 14 से 24 जनवरी तक ऐतिहासिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए चलाए जाएगा। इस दौरान 21 जनवरी को ‘रन फॉर जी-20’ का आयोजन किया जाएगा और 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस पर गो पूजन के साथ इस अभियान का समापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ मंडलायुक्त का कार्यभार संभालकर बोलीं रोशन जैकब, “ट्रैफिक, सफाई व जनता की समस्याओं का निपटारा होंगी प्राथमिकताएं
इस दौरान घाट व तालाबों की सफाई और उनका सुंदरीकरण किया जाएगा। विरासत स्थल वाले रास्तों को व्यवस्थित करना, यहां के रेड और येलो स्पॉट की सफाई, नीला और हरा डस्टबिन की उपलब्धता कराना, यहां पर शौचालयों व मूत्रालयों की सुविधा और सफाई के साथ इन स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।
नेहा शर्मा ने जनता से की अभियान से जुड़ने की अपील
नेहा शर्मा ने आम जनता से भी अभियान ये जुड़ने की अपील करते हुए कहा आगामी माह में प्रदेश के विभिन्न शहरों में वैश्विक गतिविधियां होने जा रही, जिसके लिए हमें अभी से तैयार रहना होगा। प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के रख-रखाव के लिए हम सभी को जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा। हमें अवसर मिला है अपनी वैश्विक पहचान बनाने का, जिसे जनभागीदारी से ही पूर्ण किया जा सकता है।
सफाई कर्मियों का करें सम्मान: मेयर
इस मौके पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पतंगबाजी लखनऊ की विरासत है। यह घंटाघर इस खेल का साक्षी रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि शहर की साफ-सफाई का ख्याल रखें। सफाई कर्मियों का सम्मान करें, जो सुबह पांच बजे से सफाई के काम में लग जाते हैं। उनके इस महत्वपूर्ण सेवा को हम सभी को सम्मान देना है।
पतंग उड़ाकर दिया स्वच्छता का संदेश
साथ ही मेयर ने कहा कि पतंग महोत्सव के माध्यम से स्वच्छता को मनोरंजन के साथ जोड़ने की कोशिश की गई। पतंग महोत्सव में नुक्कड़ नाटक के जरिये भी लोगों को स्वच्छ अभियान की खूबियों को जनता तक पहुंचाया गया। नगर निगम ने महोत्सव में स्वच्छता के दो रंग नीले और हरे रंग की पतंगों को उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें- फिर बढ़ने लगा भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण, व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उठाई कार्रवाई की मांग
आज लखनऊ के मशहूर पतंगबाजों को नेहा शर्मा, संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली पतंग, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मून लाइट काइट क्लब के एएन कौल, एसएस काइट क्लब के सिराजुल हक, चौक काइट क्लब के पार्षद अनुराग मिश्रा, चौक क्लब के अकील शम्सी, गाजी काइट क्लब के अब्दुल्ला, सुपर काइट क्लब के सतीश छाबड़ा, स्टार काइट क्लब के बंटी, मून काइट क्लब के सौरभ रस्तोगी और किंग काइट क्लब के रजा शामिल रहें।