आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गर्मी के साथ ही राजधानी लखनऊ में आग लगने की घटना तेज हो गई है। पीजीआइ के बाद अब लेखराज स्थित गोयल कॉप्लेक्स में शनिवार को आग लग गई। अचानक से धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिल सकी।
दरअसल, गोयल कॉप्लेक्स में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब कॉप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर स्थित तीन दुकानों में आग लग गई। स्थानीय दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने के लिए दुकान का शटर काटना पड़ा।
यह भी पढ़ें- PGI में फुटपाथ पर लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें खाक, धमाके से सहमे राहगीर, 15 बकरे भी जले
बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी थी, उनमें कबाड़ और गत्ते भरे थे, जिससे आग तेजी से बढ़ गई और देखते ही देखते पूरी दुकान में फैल गई। इंदिरानगर फायर स्टेशन के एसआई अजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि लेखराज इलाके में स्थित गोयल टॉवर के तीसरी मंजिल पर बंद तीन दुकानों से आज दोपहर आग लगने की सूचना मिली।
जिसके बाद पुलिस टीम के साथ इंदिरानगर फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दुकानों का शटर काटकर आग पर काबू पाया गया। आग के लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक दुकान मालिकों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।