आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। माल में बीती रात पेट्रोल पंप के कैशियर की निर्ममता से हत्या कर दी गयी है। शादी समारोह से एकाएक लापता हुए कैशियर की सोमवार को सड़क किनारे लाश मिलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो रोना-पीटना मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के पीछे मृतक के ही किसी करीबी के होने का अंदेशा जताते हुए छानबीन कर रही है।
पत्नी-बच्चों के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे संतोष
इंस्पेक्टर माल ने बताया कि अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी संतोष दीक्षित (45) त्रिवेणीनगर में ही एक पेट्रोल पंप पर बतौर कैशियर के पद पर तैनात थे। रविवार को माल कस्बे की निवासी उनकी साली की बेटी का विवाह था, जिसमें शामिल होने के लिए वो पत्नी रीना दीक्षित व बच्चों के साथ पहुंचे थे।
रात दो बजे तक साथ थी पत्नी
रीना के अनुसार रात करीब दो बजे तक संतोष उनके साथ थे, जिसके बाद वो घर के पास में ही स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित शादी समारोह की व्यवस्था देखने की बात कहकर गए थे। कुछ ही देर बाद विवाह की रस्म के लिए संतोष को ढूंढा गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों से मिली जानकारी
आज सुबह करीब छह बजे माल कस्बे से करीब दो किलोमीटर माल-इटौंजा रोड के किनारे राजकीय नलकूप के पास एक रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों से पाकर रीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान अपने पति संतोष के रूप में की। संतोष के सिर पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, इसके अलावा उसके शरीर पर अन्य जगाहों पर भी चोट के निशान थे। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि हत्यारों ने बहुत बेरहमी से उन्हें मौत के घाट उतारा है।
यह भी पढ़ें- नौकरी जाने पर 50 हजार की सुपारी देकर कराई थी कैशियर की हत्या, सगे भाई व पिता समेत चार गिरफ्तार
वहीं गांववालों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉएड की टीम की छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गयाा। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार की काफी देर तक घटनास्थल के आस-पास तलाश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी।
परिजनों ने रंजिश की बात से किया इंकार, अज्ञात के खिलाफ एफआइआर
इंस्पेक्टर माल के अनुसार घरवालों ने संतोष से किसी से भी रंजिश होने की बात से इंकार किया है। फिलहाल पत्नी रीना की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बहाने से कोई करीबी ले गया दो किलोमीटर दूर और फिर…
वैवाहिक स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर लाश मिलने की बात पर पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी हत्या के पीछे किसी करीबी के ही शामिल होने का अंदेशा जता रहे हैं। किसी से खुली रंजिश की बात सामने नहीं आने पर ग्रामीणों के साथ ही पुलिस का भी मानना था कि हत्यारे भी शादी समारोह में मौजूद रहे होंगे और फिर बहाने से संतोष को ले जाकर उसकी धोखे से हत्या कर दी होगी। घटना के पीछे गांववाले प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध के होने की आशंका भी जता रहे थे। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर फिलहाल पुलिस संतोष के जानने वालों के ही बीच कातिल की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- विभूति खण्ड में बैंक के पास कैशियर की गोली मारकर हत्याकर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे दस लाख
एएसपीआरए विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम भी खुलासे के लिए लगाई गयी हे, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।