आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखनऊ के पूर्व मेयर दाऊ जी गुप्ता का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए थे। टीके लगवाने के बाद वह संक्रमित हुए थे, लेकिन उसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन कमजोरी और शुगर का स्तर बढ़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
लंदन में रह रहे उनके पुत्र डा.पद्मेश गुप्ता ने बताया कि 17 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटव हो गए थे। 30 अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ी और शुगर लेवल बढ़ गया था। रविवार को उन्हें केजीएमयू ले जाया गया जहां करीब पौने तीन बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन से समाजसेवियों और राजनेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
लखनऊ में कोरोना हर घंटे ले रहा जान, मिलें 5417 संक्रमित
वहीं लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। रविवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार मात्र 24 घंटों में कोरोना ने 25 लोगों की जान ली है। इसके अलावा इतने ही घंटों में कोरोना के 5417 संक्रमित मिलें हैं। इसके साथ ही सूबे की राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हजार 39 हो गयी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1858 तक पहुंच गया है।
बता दें कि 25 जून 1975 को इमरजेंसी लगने के साथ डा.दाऊजी गुप्ता को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। कांग्रेस संगठन में होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी को लेकर लोग अचंभित थे। सुबह रत्नेश व वर्तिका को लामार्टीनियर कॉलेज छोड़ने जा रहे थे नाका हिंडोला में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत
उन्होंने अपने भाई देवेश को बुलाया और बच्चों को स्कूल छोड़वाया। उन्होंने भाई से कहा कि घर पर बता देना मैं गिरफ्तार हो गया हूं। नाका हिंडोला से उन्हें कैंट थाने ले जाया गया जहां पहले से ही गिरफ्तार पूर्व सांसद शकुंतला नायर, एमएलसी मंगल देव, जगन्नाथ शास्त्री और कालीचरण यादव मौजूद थे। उनके साथ उन्हें लखनऊ की जिला कारागार ले जाया गया। जेल की सलाखों के पीछे दिन गुजारने के दौरान साहित्यिक राजनीतिक और आध्यात्मिक चर्चाओं के लिए उन्हें लोग याद करते रहे।