लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के कई नामी अभूषण व्‍यापारियों के यहां इनकम टैक्स ने मारा एक साथ छापा

सोने की खरीद-फरोख्त
छापेमारी के दौरान मौके पर तैनात पुलिस। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोने की खरीद-फरोख्त में शामिल सराफा व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर समेत कई बड़े शहरों में गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की। बताया गया है कि अवैध तौर पर रियल एस्टेट में पैसा इनवेस्ट किया गया है। अवैध लेनदेन को लेकर दिल्ली, कोलकाता, यूपी में सोना व्यापारियों पर टैक्स छापे मारे गए हैं।

यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दिल्ली सहित कई शहरों में की गई। आयकर विभाग की टीम कानपुर में दो कारोबारियों के घर पहुंचकर जांच शुरू की है। आरोप है कि सोने की खरीद-फरोख्त से कमाए गए अवैध पैसे को रियल एस्टेट कारोबार में निवेश किया जा रहा था।

वहीं राजधानी लखनऊ में महानगर,अमीनाबाद, चौक समेत कई अन्य जगहों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक महानगर के सतगुरु ज्‍वेलर्स, रिद्धि ज्वैलर्स के यहां सुबह करीब छह बजे से इनकम टैक्स की छापेमारी की। जिसमें आयकर विभाग की टीम कंपनी से जुड़े दस्तावेजों को देर शाम तक खंगालती रही। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की। माना जा रहा है कि इन लोगों के यहां दो हजार के नोट से बहुत ज्यादा सोने की खरीददारी की गई है।

इसके अलावा कानपुर में कई बड़े ज्वेलर्स की जगहों पर आइटी की छापेमारी शुरू हुई। इसमें राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर छापेमारी शामिल है। फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी छापा पड़ा। एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी छापा पड़ा, जबकि संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान,एमराल्ड चैम्बर बनाए हैं। झुनझुनवाला की कंपनी है मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग की पड़ताल की गई।

यह भी पढ़ें- अब आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी के चाचा को CBI ने किया गिरफ्तार

साथ ही कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई चली। चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर भी आईटी की रेड पड़ी है। कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी हुई।

फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस छापेमारी में क्या-क्या मिला है, लेकिन बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर हुई इस छापेमारी के दौरान कई व्यापारियों के काले-चिट्ठे आईटी विभाग के सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- उद्योगपति सुजीत पाटकर के खिलाफ धनशोधन मामले में ED ने की छापेमारी