काले धन कुबेरों के मद्दगारों के यहां देश भर में इनकम टैक्‍स का छापा

income-tax-raid

 

आरयू वेब टीम

काले धन कुबेरों की सहायता कर कमाई करने का सपना देखने वालों के यहां आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्‍ली, मुम्‍बई के साथ ही देश भर के कई अन्‍य शहरों में की गई। आयकर टीम की इस कार्रवाई के बाद अब काला धन जमा करने वालों के साथ ही उनके मद्दगारों में भी दहशत हैं।

मालूम हो कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद कई शहरों में आभूषण व्‍यापारी व हवाला कारोबारी ब्‍लैक मनी का 30 से 40 प्रतिशत लेकर उसको व्‍हाइट में बदल रहे थे। मीडिया से जानकारी मिलने के बाद आज फास्‍ट हुई इनकम टैक्‍स की टीम ने दिल्‍ली के करोल बाग, दरीबा कलां जैसे कई इलाकों के साथ ही मुम्‍बई, हरियाणा, चंडीगढ़ और जालंधर समेत देश के अन्‍य देशों में छापेमारी की।

टीम की इस कार्रवाई से अवैध कमाई का नया समीकरण बना रहे लोग अंडरग्राउंड हो गए। बताया जा रहा हैं कि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के अधिकारी लगातार लोगों पर नजर रखने के साथ ही इस बात की भी गुंजाइश तलाश रहे हैं कि लोग काली कमाई को किस तरह से नम्‍बर एक में बदल सकते है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से दिल्‍ली समेत अन्‍य शहरों के कई बड़े व्‍यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने संदिग्‍ध दुकानदारों से उनसे दो दिनों की ब्रिकी का रेकार्ड मांगा है। हालांकि अभी इस बारे में इनकम टैक्‍स अधिकारी कुछ कहने से बच रहे है।