आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रौद्र रूप धारण करती जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में जो आंकड़े सामने आए है, वो बेहद ही डराने वाला है। तमाम उपाय के बाद भी मौत की संख्या के साथ ही नए संक्रमितों का आंकड़ा लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 38055 नए संक्रमित सामने आए हैं, इसी अवधी में 222 लोगों की इस खतरनाक संक्रमण ने जान ले ली है। बात करें राजधानी लखनऊ की तो, यहां की हालत सबसे दयनीय है, जो कि और भी बिगड़ती ही जा रही है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5461 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में फिलहाल 53143 एक्टिव केस हैं और कुल मिलाकर 1648 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं वाराणसी में 2786 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दस लोगों ने 24 घंटे में दम तोड़ा है। कानपुर में 13 लोगों की मौत हुई है और 2040 संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में लखनऊ के बाद सर्वाधिक 15 मौत हुई है। यहां पर 1468 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 घंटे में 409 नए संक्रमित केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- UP में कोरोना का कहर, एक दिन में 12,787 नए संक्रमित, अकेले लखनऊ में आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार, 23 की मौत
मेरठ में 1745, मुरादाबाद में 1351, गोरखपुर में 1344, बरेली में 1024, गौतमबुद्धनगर में 970, झांसी में 955, गाजीपुर में 940, जौनपुर में 732, लखीमपुर खीरी में 644, गाजियाबाद में 585, चंदौली में 522 तथा शाहजहांपुर में 501 नए संक्रमित मिले हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 23,231 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या संक्रमितों की संख्या करीब पौने तीन लाख है। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है और अब तक 10959 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कल प्रदेश में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स की जांच की गई है।