आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार का माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगातार प्रहार जारी है। सरकार के निर्देश में शुरू की गयी कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज पुलिस ने कमिश्नरेट पुलिस की सहायता से लखनऊ में माफिया अतीक अहमद का करीब आठ करोड़ रुपये का बंगला कुर्क किया।
यह बंगला गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन के नाम है। फैजुल्लागंज के शेरवानी नगर स्थित 8600 वर्ग फिट में बनें इस बंगले पर कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ ही प्रयागराज पुलिस ने अपना नोटिस बोर्ड लगा दिया है। कार्रवाई से पहले अंदर रह रहे नौकर को पुलिस ने उसके सामान समेत बाहर निकाला। वहीं लोगों का कहना था कि अतीक का अधिकतर मंहगा सामान कार्रवाई की भनक लगते ही उसके गुर्गे डाले पर ले जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के बेटे ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, दो लाख का था इनामी
धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में कुर्की की इस कार्रवाई को पुलिस ने पूरा किया। कुछ दिनों पहले ही जिलाधिकारी ने माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए प्रयागराज पुलिस को अनुमति दी थी।
कुर्की की कार्रवाई के दौरान एसपी क्राइम प्रयागराज सतीश चंद्र, सीओ सिविल लाइन-2 एनएन सिंह, एसीपी आशुतोष कुमार, एसडीएम बीकेटी, इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्य, मड़ियांव इंस्पेक्टर अनिल सिंह, टीपीनगर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी।
यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक का नया ठिकाना साबरमती सेंट्रल जेल, कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी से पहुंचा गुजरात
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी के तहत अलग-अलग जिलों में स्थित उसकी बेनामी संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्क किया जा रहा है।
अतीक के खिलाफ कृ़ष्णानगर के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में बंधक बनाकर पीटने व करोड़ों की संपत्ति लिखवाने का केस दर्ज था। इस मामले में अतीक के बेटे व उसकी पत्नी भी आरोपित है।