पारा में तेज रफ्तार स्‍कूल वैन मकान से टकराई, कई बच्चे घायल

स्‍कूल वैन दुर्घटना
हादसे में क्षतिग्रस्‍त वैन व घायल मासूम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार स्कूल वैन मकान से टकरा गई। वैन सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की थी। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, जिससे चीख-पुकार मची रही। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बच्चों को वाहन से किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को साथ ले गए। घटना में कुछ बच्चों को गंभीर चोट भी आई है। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की एक वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान पारा क्षेत्र के मुजफ्फरखेड़ा गांव के पास वैन बेकाबू हो गई। इसके बाद सड़क के किनारे एक मकान से जाकर टकरा गई। इससे वैन में मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। कई बच्चे घायल हो गए। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

हादसे से बच्चे सहमे हुए थे। वे लगातार रोये जा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें संभाला। इसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी। वहीं घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ। चालक गांव की गलियों में भी बहुत स्पीड से वैन चला रहा था।

यह भी पढ़ें- UP: स्कूली बच्चों से भरी बेकाबू पिकअप खड़ी ट्रक में घुसी, छात्र की मौत, 15 घायल, तीन की हालत गंभीर