आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुजरात की जेल में बंद माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ रहीं हैं। शनिवार को राजधानी लखनऊ में अतीक अहमद की 34 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी है। फूलपुर से सांसद रहे अतीक पर यह कार्रवाई प्रयागराज व लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त रूप से की। पुलिस ने गोमतीनगर के विजयंत खंड स्थित साढ़े तीन हजार वर्ग फुट के चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी इलाके में 30 करोड़ की व्यवसायिक संपत्ति कुर्क की है। कहा जा रहा है कि अब तक पुलिस अतीक अहमद की करीब हजार करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है।
मुनादी से शुरू हुई इस कार्रवाई की शुरूआत प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस व स्थानीय पुलिस ने की। पुलिस ने प्रापर्टी जब्त करने के बाद कुर्की का बोर्ड लगा दिया है।
गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी के तहत अलग-अलग जिलों में स्थित उसकी बेनामी संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्क किया जा रहा।
यह भी पढ़ें- गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक का पुलिस ने लखनऊ में कुर्क किया आठ करोड़ का बंगला
प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी गोमतीनगर के विजयंत खंड में आवासीय और व्यवसायिक जमीन के साथ ही बीबीडी के भैसौरा स्थित दो प्रापर्टी को जब्त कर लिया।
इस दौरान प्रयागराज सिविल लाइन सीओ एनएन सिंह, एसडीएम सदर, विभूतिखंड इंस्पेक्टर राम सिंह, धूमनगंज एसआई सुभाष सिंह, एसओ पुरामुफ्ती, इंस्पेक्टर बीबीडी की टीम मौजूद रही।
एक हजार करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
प्रयागराज पुलिस प्रयागराज समेत अन्य जिलों में अतीक की करीब एक हजार करोड़ की जमीन जब्त कर चुकी है। पुलिस ने 14 सितंबर को फैजुल्लागंज की इंद्रापुरी कालोनी में अतीक अहमद के आठ करोड़ रुपये के बंगले को कुर्क किया था। इसके साथ ही उसके करीबी का अवैध निर्माण एलडीए ने गिराया था।