आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गयी है। इस बार बदमाशों ने बीकेटी इलाके के एक प्राचीन मंदिर पर धावा बोलकर न सिर्फ बुजुर्ग पुजारी की निर्ममता से हत्या कर दी, बल्कि मंदिर के करीब ढाई सौ किलों के घंटे, नकदी व अन्य सामान भी लूटकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया।
सूचना पाकर बीकेटी पुलिस के अलावा अन्य अधिकारियों, डॉग स्कवॉएड व फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस को मौके से रक्तरंजित ईंट मिली है, समझा जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने इसी ईंट से पुजारी के सिर पर वारकर हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी 80 वर्षीय फकीरेदास बीकेटी के शिवपुरी गांव स्थित ऐतिहासिक रण बाबा महादेव मंदिर के पुजारी थे। ग्रामीणों के अनुसार फकीरेदास करीब 15 सालों से मंदिर की देखभाल करने के साथ ही परिसर में ही बनी कुटिया में रहते थे।
यह भी पढ़ें- गोंडा: रामजानकी मंदिर परिसर में पुजारी को दबंगों ने मारी गोली, लखनऊ में कराया गया भर्ती, जमीन विवाद की बात आयी सामने
आज सुबह ग्रामीण पहुंचे तो मंदिर परिसर में उनकी रक्तरंजित लाश पड़ी थी। सिर से काफी खून बहा था। मंदिर में पुजारी की हत्या की खबर लगते ही कुछ देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। गांववालों के अनुसार सुबह दानपात्र टूटा पड़ा था, जबकि उसमें दान किए नकद व मंदिर परिसर स्थित पेड़ से बंधे करीब ढाई से तीन क्विंटल घंटों के अलावा राशन-तेल तक गायब था। प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान था कि रात में लूट की नीयत से घुसे बदमाशों को पुजारी फकीरेदास ने रोकने की कोशिश की होगी, जिसपर लुटेरे ने सिर पर वारकर उनकी हत्या करने के बाद नकदी, घंटे व राशन लूट लिया होगा।
मंदिर परिसर में पुजारी के हत्या की जानकारी लगते ही कुछ देर में इंस्पेक्टर बीकेटी योगेंद्र कुमार सिंह व सीओ बीकेटी डॉ. हृदयेश कठेरिया के अलावा एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉएड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
गांववालों के उलट इंस्पेक्टर बीकेटी ने मंदिर से लूट की बात से इंकार करते हुए बताया कि मंदिर के ही सेवादार कामता प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विभिन्न बिन्दुओं पर पुलिस हत्या की जांच कर रही है। पुलिस को मौके से खून लगी ईंट मिली है आशंका है कि इसी ईंट से वारकर पुजारी की हत्या की गयी होगी। वहीं इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ करने के अलावा पुजारी के घरवालों का भी पता लगा रही है।
पिछले साल भी हुई थी बीकेटी में पुजारी की हत्या, ग्रामीणों में गुस्सा
वहीं दूसरी ओर पुजारी की हत्या को लेकर गांववालों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी थी। ग्रामीणों का कहना था कि बीकेटी क्षेत्र में पुजारी फकीरे दास की निर्मम हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बीकेटी के ही बराखेमपुर गांव से कुछ दूरी पर स्थित अकोहरा बाबा देव स्थल पर पिछले साल बदमाशों ने पुजारी अमरनाथ तिवारी की गला काटकर हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस आज तक उनके हत्यारों को भी नहीं पकड़ सकी है।