आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में मनबढ़ चालकों के तेज रफ्तार वाहन बेगुनाहों के लिए मौत बनकर दौड़ रहें हैं। सड़कों पर आए दिन आम जनता की जान जाने के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इनपर लगाम लगाने में फेल नजर आ रही। सोमवार को पीजीआइ व मड़ियांव में ओवरस्पीड के चलते हुई मौतों के बाद मंगलवार को इसी क्रम में महानगर इलाके में तेज रफ्तार एक कार ने उस समय दो महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जब वह अपने घर के बाहर मार्निंग वॉक कर रहीं थीं।
घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे चालक को पकड़कर आसपास के लोगों ने महानगर पुलिस के हवाले किया। महिलाओं की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मचा है। वहीं पुलिस ने चालक को नाबालिग बताते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पेपर मिल कॉलोनी निवासी सइदा बानो अपनी पड़ोसी शबनम के साथ सुबह घर के बाहर ही मार्निंग वॉक कर रहीं थीं। तभी भीखमपुर बंधे से निशातगंज की ओर जा रही बेहद तेज रफ्तार में स्विफ्ट कार (यूपी 32 जेयू 1110) ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि शबनम व सइदा उछलकर दूर जा गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- PGI में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, स्कूल से घर लौट रहे मासूम की दर्दनाक मौत, मां-बच्ची घायल, ड्राइवर फरार
महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार नहीं रूकी और दो मोटरसाइकिल व घर के बाहर रखे सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए दिवार से जा टकराई। टक्कर की तेज आवाज सुन आसपास के लोगों मौके पर जुटे और घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे चालक को पकड़ने के साथ ही महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच स्थानीय लोगों से सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची महानगर पुलिस ने चालक समेत कार को कब्जे में लेते हुए कोतवाली पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: जनेश्वर पार्क के पास ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की तेज रफ्तार कार ने ली जान, चालक की तलाश में लगी पांच टीमें
वहीं घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में गोली की रफ्तार से आती कार दो महिलाओं को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है। वहीं इस वीडियो को जिसने भी देखा वह सहम गया। आसपास के लोगों का कहना था कि अब घर के बाहर निकलने में भी डर लग रही है कि न जाने कब कौन सिरफिरा किसकी जान ले ले।
हाईस्कूल का छात्र चला रहा था पिता की कार
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा के अनुसार पकड़ा गया चालक निरालानगर निवासी हाईस्कूल का छात्र है। 15 वर्षीय छात्र सुबह अपने पिता की कार लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क के पास चाय पीने के लिए गया था। वापसी में वाहन की स्पीड तेज होने की वजह से दुर्घटना हो गयी है। मृतका सइदा बानो के बेटे की तहरीर पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। नाबालिग को कार देने वाले किशोर के पिता के खिलाफ भी आगे कार्रवाई की जाएगी।
कल भी रफ्तार ने ली थी छात्रा समेत तीन की जान
बताते चलें कि लखनऊ की सड़कों पर दौड़ते तेज रफ्तार वाहन लगभग रोज की किसी न किसी बेगुनाह जान ले रहें हैं। कल दोपहर जहां मडियांव क्षेत्र में आइआइएम रोड पर एक ट्रक ने टक्कर मारकर स्कूटी सवार केजीएमयू की बीडीएस की छात्रा को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने पीजीआइ गेट के पास सवारी से भरे टैंपो व ऑटो को कुचलते हुए एक बुजुर्ग व युवक की जहां जान ले ली थी। वहीं दस लोगों को घायल कर दिया था, जिनमें से अब भी कुछ की हालत अस्पताल में नाजुक है। लगातार हादसों के होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहें हैं, वहीं आम जनता में भी दहशत बढ़ रही है।