आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ता कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा। करोना के कहर से अब व्यापारी वर्ग की भी नींद उड़ गयी है। ऐसे में अब बुधवार को राजधानी में यूपी आदर्श व्यापार मंडल संगठन ने सरकार से एक हफ्ते का सम्पूर्ण लॉकडाउन करने व पंचायत चुनाव दो माह के लिए आगे बढ़ाने के, साथ ही शहर में मौजूद राजनितिक दलों के ऑफिस और स्टेडियम को टेम्परेरी कोविड सेंटर बनाने की मांग की है।
व्यापारी मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में राजधानी में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है अनेक व्यापारी, व्यापारी नेता और जनता के लोग बड़ी संख्या में अपनी जान गवां चुके हैं। स्थिति ये है कि मुख्यमंत्री के अफसर, पूर्व मुख्यमंत्री, कई मंत्री भी संक्रमित हैं ऐसे में यदि सरकार कड़े कदम नहीं उठाती और संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो स्थिति भयावह होगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना बेकाबू, दो हजार ICU बेड बढ़ाने की तैयारी में जुटा प्रशासन, DM ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
संजय गुप्ता ने बताया कि लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर उनसे भी लखनऊ में लॉकडाउन लगाने की मांग की। साथ ही कहा यदि केवल बाजार बंद होने से स्थिति नियंत्रण में आ सकती होती, तो संगठन बाजार बंद करने का आह्वान कर देता, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन के बिना बात नहीं बनेगी इसलिए एक सप्ताह का लॉकडाउन पूरी तैयारी के साथ लगना ही चाहिए।
चुनाव जीवन में कभी भी हो सकते हैं धन…
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीवन में कभी भी हो सकते हैं धन भी जीवन में कभी भी आ सकता है, लेकिन मानव जीवन इन दोनों से ज्यादा बेशकीमती है, इसलिए पहली प्राथमिकता मानव जीवन बचाने की होनी चाहिए। इतना ही नहीं यदि ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव नहीं रोका गया तो स्थिति वहां भी भयावह ही होगी। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन अति आवश्यक है, लेकिन लॉकडॉउन पूरी तैयारी के साथ लगना चाहिए ताकि किसी को परेशानी ना हो। वहीं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री डॉ, दिनेश शर्मा से भी फोन से बात कर सात दिन के लॉकडाउन की मांग की है।