आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में गुरुवार को आसमान में अंधेरा छाया रहा। गरज-चमक के साथ लगातार हो रही बारिश से सुबह के वक्त लखनऊ में टेंपरेचर गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस हो गया। साथ ही मौसम विभाग ने भीषण बिजली कड़कने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए डीएम लखनऊ ने भी लोगों से घरों में रहने की सलाह देते हुए निर्देश जारी किया है।
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने, तेज हवा व ओलावृष्टि की चेतावनी के देखते हुए कहा है कि लखनऊवासियों को अपने घरो में रहें और कोई बाहर खुले में ना घूमे। लगभग आधा घंटा भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। जिलाधिकारी ने कहा कि असुरक्षित भवनों और पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। अपने घरों से न निकले। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। ज्यादातर जगहों पर गरज व चमक के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने गुरुवार को को यूपी के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- 12वीं तक के सभी स्कूल-काॅलेज दस से 16 जुलाई तक बंद, बारिश के चलते DM ने जारी किया आदेश
साथ ही फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।