आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज के गोमीखेड़ा गांव में मंगलवार को दिन में अनुराधा घर पर खाना बना रही थी। इसी बीच वह पानी लेने घर के बाहर चली गई। वह नल पर पहुंची ही थी कि तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। घमाके से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोमिखेड़ा निवासी पवन वर्मा पेशे से मजदूर हैं। पवन सुबह काम पर चला गया। दोनों बेटियां क्षमा और श्रद्धा स्कूल चली गईं। पत्नी अनुरोध घर पर अकेले थी। पूर्वान्ह करीब 11 बजे वह खाना बना रहीं थी। बाल्टी का पानी खत्म देख गैस धीमी कर बाहर लगे नल पर पानी भरने चली गईं। वह घर के बाहर पहुंची ही थी अचानक तेज धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी
भागकर घर के अंदर पहुंचने पर देखा कि कमरे में धुआं भरा हुआ था। गैस सिलेण्डर के चीथड़े उड़ गए थे। कमरे में आग लगी हुई थी। तेज धमाका सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आकर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।