आरयू संवाददाता, लखनऊ। ठंड के बीच लखनऊ में गुरुवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से निकली धूप दोपहर बादलों में छिप गई। कुछ ही देर में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। कहीं तेज बौछारें पड़ी तो कहीं बूंदाबांदी होती रही मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम में यह बदलाव अचानक हुआ और आगे मौसम साफ हो जाएगा।
स्काईमेट वेदर एजेंसी के महेश पालावत ने बताया कि मौसम में ये बदलाव राजधानी और आसपास के इलाके में ही हुआ है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हवाओं में नमी बढ़ा रही हैं। उधर शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं जब नमी वाली हवाओं के साथ टकरा रही हैं, जिससे बादल गरज रहे हैं। पालाव ने ये भी कहा कि मौसम में इस बदलाव की उम्मीद नहीं थी।
यह भी पढ़ें- यूपी में लौटेगी भीषण ठंड, जानें बारिश पर क्या है मौसम विभाग का अनुमान
मौसम में आए इस बदलाव से खासकर उन लोगों को दिक्कत हुई जो सड़कों पर थे। अचानक बारिश होने से कई लोगों को भीगना पड़ा लोगों ने बारिश से बचने के लिए जहां जगह मिली वहां रुक गए। बारिश का सिलसिला 2:00 बजे के करीब शुरू हुआ हजरतगंज आसपास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ी। वहीं 2:30 बजे के करीब ट्रांस गोमती एरिया के गोमतीनगर, अलीगंज, महानगर, डालीगंज, जानकीपुरम के आसपास व अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई।