अब कोविड-19 कि चपेट में आए महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री

जयंत पाटिल को हुआ कोरोना
जयंत पाटिल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले ने एक बार फिर राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल भी कोरोना की जद में आ गए है। जयंत पाटिल ने गुरुवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जयंत पाटिल ने आज अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि मैंने कोविड  का परीक्षण कराया। ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। मैं उचित मेडिकल सलाह ले रहा हूं और जल्दी ठीक होने की आशा है। मैं वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल ही में मेरे साथ संपर्क में आए हैं, वे चौकस और स्वपृथक-वास में जाए।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मिले गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, स्टेज पर हुए थे बेहोश

बता दें कि पाटिल ने दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। खबरें आईं थीं कि जश्न के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया।

वहीं इस महीने की शुरुआत में राज्य के मंत्रियों अनिल देशमुख, सतेज पाटिल और राजेन्द्र सिंगणे के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। देशमुख को नागपुर के अस्पताल में इलाज के बाद 15 फरवरी को वहां से छुट्टी मिल गई है। पिछले साल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित दर्जनों मंत्री संक्रमित हुए थे।

यह भी पढ़ें- मुंबई में होगी लॉकडाउन की वापसी? कोरोना केस बढ़ने पर मेयर अदिति ने जाहिर की चिंता