आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार में नेशनल शूटर और ठेकेदार प्रशांत विजय सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को उनका शव फंदे से लटका मिला। सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रशांत पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। वह अभी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने रेप का आरोप लगाने वाली पीडब्लूडी की एक महिला इंजीनियर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिस मामले में ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रशांत ने सुसाइड नोट में लिखा, “तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया, झूठा रेप का केस किया, तुमने और तुम्हारे पापा ने ऐसा षड्यंत्र क्यों किया, अगर ये गलती की थी, तो उसकी सजा देती, तुम्हारे पापा को फोन करना तुम्हारे ऑफिस में फोन करना, तुम्हारे घर आना, उसकी सजा देती, आज मैं जा रहा हूं, लेकिन भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा।”
प्रशांत विजय सिंह के छोटे भाई स्वतंत्र विजय सिंह ने बताया कि प्रशांत शिप्रा अपार्टमेंट के वी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 101 में परिवार सहित रहता था। शुक्रवार रात प्रशांत ने अपने बेटे राघव को दूसरे कमरे में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया। उसके बाद सोने की बात कहकर अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।
देर रात भाभी नितिशा को दरवाजा न खोलने पर अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से अंदर देखा तो प्रशांत का शव पंखे से चादर के सहारे फंदे पर लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के भाई की तहरीर पर गोमती नगर विस्तार थाने में पीडब्लूडी की महिला अधिकारी और पिता के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है।
स्वतंत्र विजय के मुताबिक प्रशांत के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें रेप लगने वाली महिला पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसमें लिखा है कि मैंने ऐसा क्या कर दिया था जिसकी सजा तुमने और तुम्हारे पिता ने इतनी बड़ी दी। मुझे बर्बाद कर दिया। मुझे अब क्यों परेशान कर रही हो।
यह भी पढ़ें- महानगर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा, युवक ने भाजपा कार्यालय के गेट पर काटी हाथ की नस, भर्ती
बता दें कि पीडब्लूडी की महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि पांच साल पहले उसकी मुलाकात प्रशांत से हुई थी। प्रशांत ने खुद को अविवाहित बताते हुए दोस्ती की। धीरे-धीरे हम लोगों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर प्रशांत मेरे ऑफिस आने लगा। इसके बाद हम लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बाद में पता चला कि प्रशांत शादी-शुदा थी। जब उसने उस संबंध में प्रशांत से कुछ पूछना चाहा तो वो मारपीट और गाली गलौज करने लगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के बेटे-बेटी की घर में फंदे से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध मे पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि साढे छह बजे के लगभग 112 के द्वारा इसकी सूचना दी गई। थाना क्षेत्र गोमतीनगर विस्तार के अंतर्गत बीट चार पड़ती है जिसमें शिप्रा अपार्टमेंट है वहां पर एक युवक प्रशांत विजय सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इनकी उम्र लगभग 41 वर्ष थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरकर कार्रवाई की है। इसमें जो एक बात सामने आई है वो ये है कि इसी साल मृतक के ऊपर 376 का मुकद्दमा थाना गाजीपुर में लिखा गया था। जहां ये चार्जशीट हुआ था मुकद्दमे में ये जेल गए थे और जमानत से छूटकर कर आए थे। जमानत पर छूटने के बाद करीब एक महीना हुआ है, ये मानसिक तनाव में रहते थे इनके परिवार के मुताबिक। शायद इसी के चलते ये आत्महत्या की है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्रशांत रह चुका है नेशनल शूटर
प्रशांत विजय की सोशल मीडिया प्रोफाइल के हिसाब से वह नेशनल शूटर रह चुका है। उसने गोल्ड मेडल भी जीता था। इससे जुड़ी कई तस्वीरें उसके फेसबुक पेज पर हैं। इसके साथ ही उसके फिल्म प्रोडक्शन और एक्टिंग से भी जुड़े थे। इसके चलते सोशल मीडिया पर उसकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा थी।