आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिनहट इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। देवा रोड के पास बीआर दुबे एंक्लेव में केटी वेल्डिंग स्टोर ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट में अचानक विस्फोट हो गया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनकी हालत नाजुक है, जिनका लोहिया अस्पताल और ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्लांट के बाहर करीब 50 से अधिक लोग सिलिंडर लेकर ऑक्सीजन भरवाने आए थे। प्लांट का कर्मचारी एक सिलिंडर में ऑक्सीजन भर रहे थे। इसी बीच अचानक सिलिंडर फट गया। हादसे में प्लांट में काम करने वाले बाराबंकी निवासी त्रिभुवन यादव और अरुण पांडेय की मौत हो गई वहीं, सिलिंडर भरवाने आए तीमारदार विकासनगर निवासी दीपू कनौजिया भी विस्फोट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण दीपू की भी मौत हो गई।
यही नहीं वहां मौजूद बाराबंकी निवासी अंकुर सिंह, फतेहपुर निवासी आशीष कुमार, सीतापुर निवासी नीरज, अयोध्या निवासी राजबली और विकासनगर निवासी आकाश यादव और पवन शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक अंकुर के दोनों पैर में गंभीर चोट है। वहीं, आशीष कुमार के बाएं पैर, हाथ व जांघ में, नीरज के आंख व पैर में, राजबली के बाएं हाथ व में और आकाश के दाएं कंधे में गंभीर चोट हैं। सिलिंडर छोड़ भागे तीमारदार विस्फोट इतना तेज था कि प्लांट की छत का हिस्सा उड़ गया। कई सिलिंडर छिटक के दूर जा गिरे। लाइन में लगे तीमारदारों में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड़ की टीम ने भीड़ को प्लांट से दूर किया। मलबा हटाकर घायलों को निकाला पुलिस जब प्लांट में पहुंची तो वहां चीख-पुकार मची थी। ऑक्सीजन सिलिंडर और मलबे के नीचे कर्मचारी व तीमारदार दबे हुए थे। पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को मलबे से बाहर निकाला।
इस दौरान वहां का दृश्य भयावह था। हर तरफ खून के छींटे थे और मानव अंग भी बिखरे हुए थे। पुलिस जीप और एंबुलेंस में लादकर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस व दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन कर रही है।
यह भी पढ़ें- चिनहट में अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल ड्रम में हुए धमाके
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक अब तक छानबीन में सामने आया है कि सिलिंडर में ऑक्सीजन भरते समय विस्फोट हुआ था। जिस सिलिंडर में गैस भरा जा रहा था, उसमें खराबी की बात सामने आई है।
हादसे की जानकारी लगने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिनहट के ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।