आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। दिवाली के मौके पर इस घटना से मृतकों परिजनों सहित गांव में मातम पसर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राशन कोटेदार और शराब ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। गांव वालों का कहना है कि सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बिकती है।
घटना लखनऊ के बंथरा के रसूलपुर लतीफनगर गांव का है। जहरीली शराब पीने से राजकुमार, मोहम्मद अनीस व एक अन्य की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम लतीफ नगर के सरकारी ठेके से तीनों ने देसी शराब का ब्रांड खरीदा था। इलाके के राशन कोटेदार ननकऊ के घर पर बैठकर यह शराब पी गई, जिससे शराब पीने के बाद सभी की हालत गंभीर होने लगी। आनन-फानन में सभी को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- नाका में ट्रांसपोर्टर ने पत्नी को गोली मारने के बाद दी जान, व्यापार ठप होने से था परेशान
सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस व आबकारी के अलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण व ग्रामीणों से पूछताछ की है। पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राशन कोटेदार ननकऊ और शराब ठेके को सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले में एफआइआर दर्ज कर जिस दुकान से शराब खरीदी गई थी उसे सील कर दिया गया है।
वहीं गांव वालों ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बिक रही थी, जिसकी वजह से ये वारदात हुई। जिसके बाद सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पूरी घटना की एडीएम पूर्वी जांच कर डीएम को रिपोर्ट देंगे।